IIT Kanpur का दावा, Corona की तीसरी लहर नहीं होगी खतरनाक

2021-08-25 1

Covid-19 third wave: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लोगों को कभी नहीं भूलने वाले जख्म दिए हैं. उस भयावह मंजर को याद कर लोग आज भी सहम जाते हैं. लोगों ने आंखों के सामने अपनों की सांसों को उखड़ते हुए देखा था. इस बीच आईआईटी कानपुर ने राहत देने वाली खबर दी है. आईआईटी के प्रोफेसर ने गणितीय विश्लेषण के आधार पर दावा किया है कि तीसरी लहर दूसरी लहर से कम घातक होगी. उन्‍होंने तीसरी लहर के अक्टूबर-नवबंर के बीच आने की संभावना जताई है.
#IITkanpur #Coronathirdwave #coronavirus

Videos similaires