Taliban Crisis and Women Restrictions: राजधानी काबुल (Kabul) समेत पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है। पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) में अहमद मसूद (Ahmad Masood) के नॉदर्न अलायंस लड़ाके तालिबान को खदेड़ने में जुटे हैं। महिलाओं (Afghan Women) का अकेले घर से निकलना मुश्किल है, बिना बुर्का (Burqa) या हिजाब (Hijab) के घर से निकलना तो मौत को दावत देने जैसा है। मगर एक वक्त ऐसा भी था, जब अफगानिस्तान की महिलाएं ना सिर्फ बिना हिजाब रहती थीं बल्कि स्कर्ट (Skirt) भी पहना करती थीं। वहां की रानी सोरया तारज़ी (Queen Sorya Torzi) ने तो भरी सभा में अपना हिजाब फाड़कर फेंक दिया था। क्या था वो पूरा किस्सा जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...