Panjshir में Taliban के सामने सीना तानकर खड़े हुए Shah Masood और Amarullah Saleh, क्या है ‘अफगानी किला’

2021-08-24 1,618

Panjshir Valley: पूरे अफगानिस्तान में इस समय तालिबान का कब्जा है. काबुल समेत देश के लगभग सभी प्रांतों पर अब तालिबान हावी है. मगर इस देश की एक जगह ऐसी है जहां पर अभी तक तालिबान कब्जा कर नहीं सका है. यह जगह है अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी....यहां कार्यकारी राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amarullah Saleh) के साथ अफगानिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री बिस्मिल्‍लाह मोहम्‍मदी (Bismillah Mohammed) के साथ ही ‘पंजशीर का शेर’ नाम से मशहूर अहमद शाह मसूद (Ahmed Shah Masood) के बेटे शाह मसूद (Shah Masood) तालिबान के सामने सीना तानकर खड़े हैं....