Panjshir के 5 शेरों से खौफ खाता है Taliban, देखें कौन हैं वो शेर जिसके नाम से Taliban के छूटते हैं पसीने

2021-08-24 3

काबुल पर कब्जे के बावजूद अफगानिस्तान का पंजशीर पर तालिबान का नियंत्रण नहीं है। यहां मुकाबला अहमद मसूद और तालिबान के बीच है। सोमवार को खबर आई कि आतंकी समूह बड़ी संख्या में अपने लड़ाके पंजशीर में भेज रहा है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तालिबानी लड़ाके पंजशीर पहुंचे लेकिन अहमद मसूद की सेना ने यहां उनका स्वागत एक जोरदार धमाके के साथ किया। इसी दावे के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#Panjshir #Taliban #Afghanistan #AfghanTaliban #AfghanistanVideos #IndianstckinAfghanistan

Videos similaires