BSNL के ग्राहकों को होंगे ज्यादा फायदे, बदल दिए ये सालाना Prepaid प्लान
2021-08-23
5
BSNL के 2,399 रुपये वाले सालाना प्रीपेड प्लान में कस्टमर्स को पहले 364 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. वहीं अब कंपनी ने इसके वैलिडिटी को 60 दिन और बढ़ा दिया है. ग्राहक अब 425 दिन तक इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं.