Afghanistan Taliban: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा जमा कर भले ही तालिबान ने अपनी सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए है।अफगानिस्तान के पंजशीर पर तालिबान अभी तक कब्जा नहीं कर पाया है। जिस तरह के हालात हैं उसके लिए ये जंग जीतना आसान नहीं है। अफगानिस्तान के पंजशीर, अंदराब, बगलान प्रांत में नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों ने तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। ये क्षेत्र अहमद मसूद का है, साथ ही यहां पर अफगानिस्तान के कार्यकारी राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह भी रुके हुए हैं। नॉर्दन एलायंस वही गुट है, जिसने अब से 20 साल पहले तालिबानियों, रूसी सेना को टक्कर दी थी।