भैरो सिंह शेखावत ने ऐसा भी क्या बोल दिया कि विजयाराजे सिंधिया ने वसुंधरा राजे को भेज दिया ससुराल

2021-08-23 1,862

When Vijayaraje sent Vasundhara Raje to her in Law's house: पीएम मोदी की कैबिनेट (Modi Cabinet) में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का सिंधिया शाही घराना (Scindia Royal Family), हमेशा से भारतीय राजनीति के केंद्र में रहा है और कई बार परिवार के सदस्यों को इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी है। ज्योतिरादित्य की बुआ और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) शादी के बाद ससुराल में कम ही रहती थीं। लेकिन ज्योतिरादित्य की दादी और अपने जमाने में बीजेपी (BJP) की दिग्गज नेता राजमाता विजयाराजे सिंधिया (Rajmata Vijayaraje Scindia) ने वरिष्ठ भाजपा नेता भैरोसिंह शेखावत (Bhairon Singh Shekhawat) के कहने पर वसुंधरा राजे को ग्वालियर (Gwalior) से उनके ससुराल भेज दिया था। ऐसा क्यों हुआ और क्या थी राजमाता को मिली वो सलाह, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में।