Taliban and Northern Alliance Fight in Panjshir, Afghanistan: अफगानिस्तान पर पूरी तरह नियंत्रण करने की होड़ में लगे तालिबान ने पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) पर नॉर्दन अलायंस के नेता अहमद मसूद (Ahmed Masood)) के सरेंडर ना करने की घोषणा के बाद तालिबान ने पंजशीर पर बड़ी चढ़ाई की है। इस वक्त पंजशीर इलाके में भीषण जंग की ख़बर है। इस जंग में 300 तालिबानियों के मारे जाने की खबर है। मगर तालिबान ने अपने लड़ाकों के मारे जाने का खंडन करते हुए पंजशीर के दो शहरों पर कब्जे का दावा किया है। इस बीच खबर है कि कुंदज के तालिबान कमांडर ने मसूद की सेना के आगे समर्पण कर दिया है। इधर अफगानिस्तान से 168 भारतीय नागरिकों और अफगान शरणार्थियों को लेकर भारतीय वायुसेना का ग्लोबल मास्टर भारत पहुंचा है।