Raksha Bandhan 2021: राशि अनुसार किस रंग की राखी आपके भाई के लिए होगी शुभ । Boldsky

2021-08-21 132

रक्षाबंधन भाई और बहन के लिए बहुत ही खास त्यौहार है. इस दिन हर बहन अपने भाई की उन्नति और सलामती की प्रार्थना करती है. बहन इस बात का भी खास ध्यान रखती है कि राखी बांधने का समय शुभ और मुहूर्त के अनुसार हो. लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि आपके भाई की राशि को ध्यान में रखते हुए उसे किस तरह की राखी बांधनी चाहिए...? शायद नहीं. वैसे तो राखी भाई-बहन के बीच स्नेह और प्रेम का प्रतीक कही जाने वाली एक रेशम की डोर है, लेकिन इसी राखी को अगर आप अपने प्यारे भाई की कलाई पर उसकी राशि के अनुकूल रंग को ध्यान में रखते हुए बांधेंगी तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. आईए जानते हैं कि कौन सी राशि के भाई को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए और किस प्रकार की मिठाई खिलानी चाहिए, ताकि उसके जीवन में मिठास बनी रहे

Rakshabandhan is a very special festival for brother and sister. On this day every sister prays for the progress and well being of her brother. Sister also takes special care that the time of tying Rakhi should be according to auspicious and Muhurta. But do you know what kind of rakhi should be tied to your brother keeping in mind the zodiac sign? Maybe not. Although Rakhi is a silk thread that is said to be a symbol of affection and love between brother and sister, but if you tie this Rakhi on the wrist of your beloved brother keeping in mind the color of his zodiac sign, then it will be icing on the gold. will go. Let us know what color Rakhi should be tied to the brother of which zodiac sign and what kind of sweets should be fed, so that sweetness remains in his life.

#Rakshabandhan2021 #Rakhi2021

Videos similaires