'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा के सामने RJ मलिश्का की इस हरकत से लोग हुए नाखुश, बोले- लड़का होती तो

2021-08-21 718

मुंबई, 20 अगस्त। टोक्यो ओलंपिक के आखिरी पलो में भारत को गोल्ड दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक (जैवलिन) खेल में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रच दिया। भारत लौटने के बाद हर कोई पदक वीर नीरज चोपड़ा को सिर-आंखों पर बिठा रहा है, उनके ऊपर अब इनामों की बारिश हो रही है। इस बीच नीरज चोपड़ा के संघर्ष से लेकर सफलता तक उनकी जर्नी के बारे में लोग उनसे कई सवाल पूछ रहे हैं।

Videos similaires