महाबोधी एक्सप्रेस की मवेशी से टक्कर, 10 घंटे तक 17 ट्रेनों का आवागमन ठप

2021-08-20 3


दिल्ली-हावड़ा रूट पर झींझक में महाबोधी एक्सप्रेस से मवेशी टकराने के बाद छह खंभों के तार टूट गए और एक पोल तिरछा हो गया। कानपुर, औरैया, इटावा से रवाना हुआ स्टाफ रात 12 बजे तक लाइन जोड़ने में लगा रहा। दस घंटों से ज्यादा शताब्दी और गोमती समेत दिल्ली से कानपुर आने वाली 17 ट्रेनें जहां की तहां खड़ीं रहीं।


|

Videos similaires