एक औरत की जिंदगी में प्रेग्नेंसी बहुत महत्वपूर्ण स्टेज होता है। इस समय उन्हें अपनी डाइट को लेकर कई सुनी-अनसुनी बातें सुनने को मिलती हैं। वहीं गोरा बच्चा पैदा करने के लिए भी सलाह मिल जाती है। माना जाता है कि प्रेग्नेंसी में केसर का दूध पीने से बच्चा गोरा पैदा होता है लेकिन क्या आप सच में जानती हैं कि ऐसा होता है?
#KesarMilkBenefits #PregnancyTips