प्रधानमंत्री बनने के बाद सुरक्षा घेरे से परेशान थे राजीव गांधी, अक्सर तोड़ देते थे प्रोटोकॉल

2021-08-20 1

Rajiv Gandhi Birthday Special: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी राजनीति में नहीं आना चाहते थे। यही वजह है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद एसपीजी के सुरक्षा (SPG Security) घेरे में रहना उन्हें पसंद नहीं था। वो अक्सर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल (Security Protocol) तोड़कर अकेले निकल जाते थे। एक बार तो उन्होंने अपने काफिले की सभी गाड़ियों की चाभियां नाले में फेंक दीं और खुद अकेले जीप पर निकल पड़े। क्या था वो पूरा किस्सा जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में।

Videos similaires