अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, क्यों है चीन की अफगान पर नजर?

2021-08-20 461

चीन की नजर खरबों डॉलर की कीमती धातुओं पर
तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज होने के साथ चीन की नजर अब वहां धरती पर मौजूद खरबों डॉलर मूल्य की दुर्लभ धातुओं
पर है... इन कीमतों धातुओं का इस्तेमाल हाई-टेक मिसाइल की प्रणाली जैसी उन्नत तकनीकों में प्रमुख तौर पर किया जाता है...