Amritsar के होटल में मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत

2021-08-20 14

अमृतसर के मजीठा रोड स्थित घाला माला चौक की एक होटल में दोस्तों के बीच चलीं गोलियों से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया। घटना बुधवार की है। उस समय होटल में पार्टी चल रही थी, जिसमें किसी मामूली विवाद को लेकर हुई बहस के बाद दो-तीन पिस्तौलधारी दोस्तों ने पहले तो हवा में फायरिंग की और उसके बाद सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी।

Videos similaires