कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की ओर से होस्ट किया जाने वाले वाले केबीसी का ये 13वां सीजन होगा. इस बार इसका आगाज 23 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि कौन बनेगा करोड़पति में इस बार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी दिखने वाले हैं. लोगों ने अबतक गांगुली और सहवाग की जोड़ी को क्रिकेट के मैदान पर देखा है जो काफी सफल भी रही है। लेकिन दर्शक अब इनकी जोड़ी को केबीसी के हॉट सीट पर देखेंगे. सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग कर्म वीर नाम के एपिसोड में दिखाई देंगे.