बस्ती, 19 अगस्त: खबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से है। यहां ग्रामीणों ने एक इश्कबाज दरोगा को युवती के घर से निकलते हुए पकड़ लिया। इतना ही नहीं, उसे खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से खूब पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ग्रामीणों ने दरोगा पर रंगरेलियां मनाने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि, इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।