Jal Jeevan Mission and Bihar's Minister: हर घर तक नल का जल पहुंचाने में बिहार सबसे ऊपर क्या हुआ कि इसका क्रेडिट लेने के लिए एनडीए (NDA) के ही दो दलों बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच होड़ शुरु हो गई। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने ट्विट करके बताया कि बिहार में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत सिर्फ 8.44 लाख नल कनेक्शन दिये गये हैं। जबकि 15 अगस्त को लाल किले (Red Fort) से पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने देश भर में साढ़े चार करोड़ नल कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत देने की बात कही थी, जिसमें बिहार के 1.38 करोड़ कनेक्शन भी शामिल थे। जबकि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्री का कहना है कि बाकी के कनेक्शन राज्य सरकार (Bihar Government) की योजनाओं के तहत बांटे गए, ना कि जल जीवन मिशन के तहत... पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...