Afghanistan की महिलाओं पर Taliban का कहर, आपबीती सुन कांप जाएगी आपकी रूह

2021-08-19 43

 ये खबर तालिबान के दावों की पोल खोल रही है. अफगानिस्तान की पहली महिला गवर्नर सलीमा मजारी को बंधक बना लिया है. सलीमा मजारी बल्ख प्रांत की गवर्नर थीं. अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में जब तालिबान ने कब्जे की लड़ाई शुरू की थी, तब सलीमा मजारी ने उनके खिलाफ हथियार उठा लिए थे. जिस वक्त अफगानिस्तान के राष्ट्रपति देश छोड़ कर भाग रहे थे उस वक्त सलीमा अपने जिले चारकिंट में ही मौजूद रहीं. वो अपनी जनता के लिए तब तक लड़ती रहीं,