पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शूटिंग पर लौंटी शिल्पा शेट्टी, बिग बॉस OTT मे शमिता पर उठा सवाल

2021-08-18 1

Bigg Boss OTT में हाल ही मूस जट्टाना (Moose Jattana) ने शमिता शेट्टी को लेकर कहा कि पहले उसने शिल्पा की शादी के लिए शो छोड़ा था और अब वह शिल्पा-राज कुंद्रा के डिवोर्स के बाद आई है। यह बोलकर मूस बुरी तरह फंस गई हैं और ट्रोल हो रही हैं। तो वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी Super Dancer 4 की शूटिंग शुरू कर दी है।