Uttar Pradesh के Mirzapur और Sonbhadra में BSP का प्रबुद्ध सम्मेलन, देखें Video

2021-08-18 63

उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Election) से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने बड़ा दांव चलने की तैयारी कर ली है. सूबे में  एक बार फिर से मायावती ब्राह्मणों (Brahmin Vote) को साधने में जुट गई हैं. ऐसे में यूपी के ब्राह्मण वर्ग को साधने की सबसे ज़रूरी जिम्मेदारी सतीश चंद्र मिश्रा को दी गई है. ऐसे में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ब्राह्मण सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत वो 16 से 24 अगस्त तक 16 जिलों का दौरा करेंगे.
#MissionUP2022 #UPassemblyelection2022 #UttarPradesh #BSP #BrahminsVotes