अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के दो दिन बाद तालिबानी नेता और सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर अफगानिस्तान पहुंच गया है. वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने काबुल में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर यह कहा है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है और अपने नेता के आदेश के आधार पर उन्होंने सभी को माफ कर दिया है.#Taliban #Afghanistan #AfghanTaliban #AfghanistanVideos #IndianstckinAfghanistan