Taliban Spokesman Mujahid ने का बयान, कहा हमारे शासन के दौरान किसी को डरने की जरूरत नहीं

2021-08-18 448

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के दो दिन बाद तालिबानी नेता और सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर अफगानिस्तान पहुंच गया है. वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने काबुल में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर यह कहा है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है और अपने नेता के आदेश के आधार पर उन्होंने सभी को माफ कर दिया है.#Taliban #Afghanistan #AfghanTaliban #AfghanistanVideos #IndianstckinAfghanistan