योगी सरकार ने सहारनपुर के देवबंद में एटीएस कमांडों सेंटर बनाएगी. सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर एटीएस को 2000 वर्गमीटर जमीन अलॉट की है. देवबंद में एटीएस सेंटर बनने का काम तेजी से शुरू हो गया है. वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों के मद्देनजर योगी सरकार का यह निर्णय जबरदस्त माना जा रहा है. . जानकारी मिली है कि प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां पर तैनाती की जाएगी. #Deoband #ATScommandocentre #YogiAdityanathgovernment