बाड़मेर : कोविड फ्री होने से दो 'कदम' दूर
2021-08-17
51
बाड़मेर. बाड़मेर जिला महामारी के दौर में कोविड फ्री होने में दो कदम दूर है। अस्पताल में भर्ती दो संक्रमितों का उपचार चल रहा है। इस बीच राहत यह है कि पिछले 7 दिनों में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। गत 9 अगस्त को एक व्यक्ति संक्रमित मिला था।