Face पर Pain भी हो सकता है Heart की बीमारी का संकेत, जानें लक्षण और बचाव के उपाय । Boldsky

2021-08-17 76

You will find heart disease patients in most of the homes. In addition to chest pain, jaw pain or pain can also be a sign of a heart attack. At the same time, there is a pain even when there is a stroke. Stroke or brain attack is the reduction or stoppage of oxygen and blood flow in the brain. When you have a stroke, you feel weakness or numbness in the face as well as in the legs and arms, sudden feeling of confusion, trouble speaking, trouble seeing, severe headache, inability to balance, g Nausea etc. is a problem. In this article, we will discuss the connection of heart disease and pain, ways to avoid heart disease.

द‍िल की बीमारी के मरीज आपको ज्‍यादातर घरों में म‍िल जाएंगे। सीने में दर्द के अलावा जबड़े में दर्द होना या फेश‍ियल पेन भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। व‍हीं स्‍ट्रोक आने पर भी फेशियल पेन होता है। ब्रेन में ऑक्‍सीजन और ब्‍लड फ्लो कम होने को या बंद होने को स्‍ट्रोक या ब्रेन अटैक कहते हैं। स्‍ट्रोक होने पर आपको चेहरे के साथ-साथ पैर और हाथों में भी कमजोरी या सुन्‍नपन का अहसास होता है, अचानक से कन्‍फ्यूजन का अहसास होना, बोलने में परेशानी होना, देखने में परेशानी होना, तेज स‍िर दर्द होना, बैलेंस न कर पाना, जी म‍िचलाना आद‍ि समस्‍या होती है। इस लेख में हम हार्ट ड‍िसीज और फेश‍ियल पेन का कनेक्‍शन, हार्ट ड‍िसीज से बचने के उपायों पर चर्चा करेंगे।

#FacePain