वीडियो: मथुरा में पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े 1.05 करोड़ रुपये की लूट

2021-08-16 16

मथुरा में बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ा वारदात को अंजाम दिया। यहां पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर सोमवार सवेरे दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने बुलियन कारोबारी (सराफ) के रिश्तेदार से 1.05 करोड़ रुपये लूट लिए। इसके बाद हथियारों से लैस बदमाश रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। कारोबारी का रिश्तेदार यह राशि स्टेट बैंक में जमा कराने जा रहा था। आईजी आगरा नवीन अरोड़ा और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंचे और अधीनस्थ अफसरों को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए।