स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से निकली मां तुझे प्रणाम रैली,
2021-08-16
5
अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम रैली जोश उत्साह के साथ निकली गयी। रैली में सबसे आगे भारत माता का रथ चल रहा था। जिस रूट से रैली निकली, उसे गुब्बारों, झंडों से सजाया गया। चौराहों चौराहों पर रैली का स्वागत किया गया।