अफगानिस्तान (Afganistan) अब तालिबान (Taliban) के कब्जे में है. निर्वाचित राष्ट्रपति अशरफ गनी (President Ashraf Ghani) रविवार को अफगानिस्तान छोड़कर ताजिकिस्तान (Tajikistan) चले गये. इसके बाद तालिबान (Taliban) ने राष्ट्रपति भवन (President House) पर कब्जा कर लिया. रविवार रात तालिबान नेताओं ने राष्ट्रपति भवन में बैठकर समाचार चैनलों को एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में तालिबान ने दावा किया है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी 50 लाख डॉलर कैश लेकर देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन ये पैसा राष्ट्रपति महल के हेलीपैड पर ही रह गया. अब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश के नागरिकों के नाम संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने देश छोड़ने की वजह बताई है. यह भी बताया कि उन्हें आगे क्या संभावनाएं नजर आती हैं.