महिलाओं को पढ़ने की होगी आज़ादी लेकिन करना होगा शरिया कानून का पालन।
2021-08-16
477
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि अफगानिस्तान में अब तालिबान की सरकार होगी। अभी तक अली अहमद जलाली के चीफ बनने की खबरें थीं लेकिन मुजाहिद ने बताया कि तालिबान को अहमद जलाली का वचीफ़ बनना मन्ज़ूर नहीं है।