बंद रेलवे फाटक के बीच पटरियों में फंसी बस, सामने से आ गई ट्रेन
2021-08-15 1,276
सीकर. लोक परिवहन बस के चालक ने शनिवार को बंद होते रेलवे के फाटक के बीच बस को निकालने के प्रयास में सवारियों की जान आफत में डाल दी। फाटक के दोनों बैरियर गिर गए और बस के बीच में खड़े होने से सवारियों में दहशत फैल गई। इसी बीच सामने से ट्रेन भी आ गई।