आईपीएल 2021 फेज टू के शुरू होने से करीब एक महीने पहले बीसीसीआई ने सभी टीमों के लिए खुशखबरी दे दी है. आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होना है. पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. आईपीएल टीमों ने यूएई पहुंचना भी शुरू कर दिया है. इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी आठ टीमों के लिए अच्छी खबर दी है. पता चला है कि आईपीएल 2021 के फेज 1 में जो खिलाड़ी चोट या फिर अन्य किसी कारण से बाहर हो गए थे, वे अगर ठीक हैं तो अपनी अपनी टीम में वापसी कर सकते हैं. इससे सभी टीमों का फायदा होगा. इसकी जानकारी देने के लिए बीसीसीआई ने आखिरी तारीख 20 अगस्त रखी गई है.