भारतीय बॉलर ने मुँह पर उँगली रखने का राज़ खोला, तिरंगा देख भावुक हो जाते हैं नीरज चोपड़ा।
2021-08-15 432
विकेट लेने पर सिराज का खुशी जाहिर करने का तरीका कुछ अलग है। वो खुशी में मुँह पर उंगली रख लेते हैं। उनके इस अजीब अंदाज़ के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि ये मेरा जश्न मनाने का तरीका है।