IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए आई अच्‍छी खबर, ये दो खिलाड़ी भी पहुंचे लॉर्ड्स

2021-08-15 11

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इस वक्‍त लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन है. मैच के अभी भी पूरे दो दिन बाकी हैं, अभी तक पक्‍के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि मैच किसी ओर जा रहा है. इस मैच के बाद तीन और मैच बाकी हैं. इस बीच टीम इंडिया के लिए अच्‍छी खबर ये है कि टीम के साथ दो और खिलाड़ी जुड़ गए हैं. ये हैं पृथ्‍वी शॉ और सूर्य कुमार यादव. सूर्य कुमार यादव और पृथ्‍वी शॉ टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर गए थे. इसके बाद वहीं से इन्‍हें इंग्‍लैंड जाने के लिए कह दिया गया. छह मैचों की सीरीज खत्‍म होने के बाद इन्‍होंने इंग्‍लैंड के लिए उड़ान भर ली थी. अपना क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा करने के बाद ये दोनों खिलाड़ी लॉर्ड्स पहुंच गए हैं और वहां से मैच देखते हुए नजर आए. बीसीसीआई ने अपने टि़्वटर हैंडल से इनका फोटो शेयर किया और लिखा कि सूर्य कुमार यादव और पृथ्‍वी शॉ लॉर्ड्स पहुंच गए हैं. इनका स्‍वागत है. 

Videos similaires