17 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे या कर रहे हैं....क्योंकि इस उम्र में एक भारतीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचाना शुरू कर दिया था.....फिर अगले करीब 20 साल तक इस खिलाड़ी ने क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कमाल किया कि नए मुहावरे बना दिए....रिकॉर्ड्स को नए सिरे से खड़ा कर दिया तो आने वाली पीढ़ी के बल्लेबाज के लिए तुलना का एक नया पैमाना तैयार कर दिया.#sachin #sachintendulkar #1sttestcentury