India is trying to increase its vaccination capacity to combat corona infection. So far, a total of six vaccines have been approved for emergency use in the country. India's position, which is constantly trying to increase the capacity of vaccination, is going to get stronger from next month i.e. September. According to reports, the 'Sputnik Lite' vaccine produced in India can be launched in the country next month. According to information received from sources, Panacea Biotech has sought approval from the Drugs Controller General of India (DCGI) for emergency use of the vaccine. The report states that the Sputnik Lite will initially be available in limited quantities and is expected to be priced around Rs 750.
कोरोना संक्रमण से मुकाबले के लिए भारत अपनी वैक्सीनेशन क्षमता को बढ़ाने के प्रयास में लगा हुआ है। देश में आपातकालीन इस्तेमाल को लेकर अब तक कुल छह वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। टीकाकरण की क्षमता को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास में लगे भारत की स्थिति अगले महीने यानी सितंबर से और मजबूत होने जा रही है। रिपोर्टस के मुताबिक भारत में उत्पादित 'स्पुतनिक लाइट' वैक्सीन देश में अगले महीने लांच की जा सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारियों के मुताबिक पनेसिया बायोटेक ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीसीजीआई) से वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के मंजूरी की मांग की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पुतनिक लाइट शुरुआत में सीमित मात्रा में उपलब्ध होगी, इसकी कीमत 750 रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है।
#Sputniklight #Coronavaccine