Lucknow Police पर लगा युवक की हत्या का आरोप, मचा हड़कंप

2021-08-14 48

अलीगंज नवीन गल्ला मंडी के पास 16 जुलाई को जिस सुमित मिश्र की अगवा कर हत्या कर दी गई थी, उसकी मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। ... आरोप है कि पुलिस की पिटाई से सुमित की मौत हुई थी, लेकिन खुद को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने उनके बेटे व उसके दोस्त को जेल भेज दिया।#Lucknowpolice #MurderInlucknow #Murder