तालिबान ने अफगान को दी भारतीय आर्थिक मदद को सराहा, पाकिस्तान के साथ आतंकी सम्बंधों को बताया झूठ।

2021-08-14 396

तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता मुहम्मद सुहैल शाहीन से भारत को लेकर जब सवाल किया तो वो बोले कि अफगानिस्तान (अफगानिस्थान) के विकास और समृद्धि के लिए जो भी आर्थिक मदद की हुई हैं जैसे बाँध, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट्स हम उनकी सराहना करते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ आतंकी संगठन के संबंधों पर किये सवाल में उन्हीने कहा कि ये सब बेबुनियाद बातें है, इनमे कोई सच्चाई नहीं है।

Videos similaires