बिल के अंतगर्त असम की किसी भी मंदिर के 5किमी दायरे के अंदर बीफ की खरीद और बेचने में रोक होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करते दिखे। वहीं बिहार के पटना में भी पानी बारिश से परेशान करीब 40 हज़ार लोग जानवरों के साथ राहत केंद्र का रुख कर रहे हैं।