Khabar Cut To Cut: अगले 30 घंटों में तालिबान के सामने घुटने टेकेगा अफगानिस्तान !

2021-08-13 138

तालिबान ने अफगानिस्तान में एक और प्रांतीय राजधानी कंधार पर कब्जा कर लिया है. यह अफगानिस्तान की 34 में से बारहवीं प्रांतीय राजधानी है जिस पर तालिबान ने हमले के बाद कब्जा कर लिया है. कंधार देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर भी है. अधिकारियों ने बताया कि तालिबान गुरुवार रात कंधार पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा जबकि सरकारी अधिकारियों का दल हवाई मार्ग से शहर से भागने में सफल रहा.
#Taliban #Afghanistan #Afghanistan #KabulTerroristattack #Kabulrocketattack