जब से देश में मोदी सरकार आई है,,.तब से निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है...बैंकिंग से लेकर रेलवे तक कई कंपनियां सरकार की निगाह में हैं ...जिनका जल्द ही निजीकरण हो जाएगा...7 कंपनियों के जल्द ही निजीकरण के संकेत मिल रहे हैं...इस ओर खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इशारा किया है...और उन्होंने बताया कि बिकने की कतार में कौन सी कंपनी सबसे आगे है...पहले किसे निजी हाथों में सौंपा जाएगा