काबुल से सिर्फ 90 किमी दूर है Taliban, देखें खास रिपोर्ट पीनाज त्यागी के साथ

2021-08-13 31

तालिबान ने अफगानिस्तान में एक और प्रांतीय राजधानी कंधार पर कब्जा कर लिया है. यह अफगानिस्तान की 34 में से बारहवीं प्रांतीय राजधानी है जिस पर तालिबान ने हमले के बाद कब्जा कर लिया है. कंधार देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर भी है. अधिकारियों ने बताया कि तालिबान गुरुवार रात कंधार पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा जबकि सरकारी अधिकारियों का दल हवाई मार्ग से शहर से भागने में सफल रहा.
#Taliban #Afghanistan #Afghanistan #KabulTerroristattack #Kabulrocketattack

Videos similaires