संखिया 2.O (Sakhiyan2.O) के रिलीस होते ही यूट्यूब में बॉलीवुड प्रेमियों की भीड़ लग गयी। लोगों को इस गाने का नया वर्ज़न काफी पसंद आ रहा है। कई लोगों ने कमेंट किया कि अक्षय कुमार के लिए ऐज बस एक नंबर है। ये सांग तो पहले से ही हिट था लेकिन इसका रीमेक लोगों को पहले वाले से भी ज़्यादा पसंद आ रहा है।