आईपीएल 2021 के लिए सभी टीमों ने यूएई जाने की तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2021 फेज 2 का पहला मैच 19 नवंबर को होगा, इसमें अभी एक महीने से भी ज्यादा का वक्त बचा हुआ है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण कई नए नियम भी बनाए गए हैं, इसलिए टीमों को पहले और जल्दी यूएई जाना पड़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस के केस काफी हैं, साथ ही कई प्रतिबंध भी हैं, इसलिए बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में होने जा रहा है. इस बीच खबर ये है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहली टीम होगी जो यूएई में लैंड करेगी. पता चला है कि टीम शुक्रवार 13 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो जाएगी. इस बारे में टीम के टि्वटर हैंडल से एक टि्वट शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि टीम यूएई जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.