सीमित ओवर की क्रिकेट हो या फिर टेस्ट क्रिकेट कोहली का बल्ला विरोधी गेंदबाज पर हमेशा हावी रहता है. कोहली आज टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 टेस्ट खेलने के करीब खड़े हैं। वहीं उनके साथ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले दो और बल्लेबाजों का लक कोहली जैसा नहीं रहा. वो दोनों खिलाड़ी महज कुछ ही टेस्ट खेलकर पूरी तरह से साइड लाइन हो चुके हैं
#ViratKohali #AbhinavMukund