नई दिल्ली, 14 अगस्त। देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि यूपी-बिहार में 14 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका है। आईएमडी के मुताबिक बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं, विभाग ने यहां पर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। तो वहीं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, केरल समेत महाराष्ट्र व गुजरात में 15 अगस्त तक हल्की बारिश हो सकती है।