The festival of Nagpanchami is celebrated with great pomp in different parts of India. People of Hindu religion celebrate Panchami of Shukla Paksha of Shravan month as Nagpanchami. As we all know that the month of Sawan is dedicated to Lord Shiva, so worshiping snakes and feeding them milk on Nagpanchami pleases Mahadev and removes all the troubles of his devotees.
नागपंचमी का त्योहार भारत के अलग अलग हिस्सों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को हिंदू धर्म के लोग नागपंचमी के रूप में मनाते हैं। जैसा की हम सब जानते हैं सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है इसलिए नागपंचमी पर सांपों की पूजा करने और उन्हें दूध पिलाने से महादेव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं।
#NaagPanchami2021 #Gudiya2021