International Youth Day 2021: क्यों मनाया जाता 'इंटरनेशनल यूथ डे'? जानें डिटेल्स | वनइंडिया हिंदी

2021-08-12 152

Every year, International Youth Day is observed on August 12. On this day, governments and citizens across the world come together to recognise and bring attention to the problems faced by the youth. In 1999, the United Nations decided to commemorate International Youth Day every year on August 12.

आज International Youth Day है। आज 12 August को पूरी दुनिया में International Youth Day 2021 मनाया जा रहा है।इसका उद्देश्य युवाओं की समस्या को अन्तर्राष्ट्रीय संगठन जैसे संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार तक पहुंचाना है। दुनियाभर के नौजवानों को सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों पर उनके नजरिए को सामने लाने और इनमें उन्हें बराबर का हिस्सेदार बनाना है. देश और समाज की तरक्की में नौजवानों को जोड़ना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मुहैया कराना होता है।

#InternationalYouthDay #12August #oneindiahindi

Videos similaires