एक हजार से अधिक तीतर और तोतों को अभ्यारण्य में छोड़ा

2021-08-11 49

कोलकाता। वन विभाग की मालदा रेंज द्वारा बचाए गए एक हजार से अधिक तीतर और तोतों को को महानंदा वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ा गया है। अब इन्हें पिंजरे में नहीं रहना होगा, ये खुले आसमान में स्वच्ंद विचरण कर सकेंगे। यह जानकारी वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने टवीट कर दी।

Videos similaires