Bhilwara mine collapse : अवैध खदान ढहने से तीन महिलाओं समेत 7 मजदूर मलबे में दबे, देखें VIDEO

2021-08-11 191

भीलवाड़ा, 11 अगस्त। राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले के आसीन्‍द पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार को अवैध खदान ढहने से 3 महिलाओं समेत‍ 7 मजदूर मलबे में दब गए। मजदूरों को निकालने के रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आसीन्‍द पुलिस थाना क्षेत्र के लाछूडा गांव में नूर मोहम्‍मद के खेत में अवैध र्क्‍वाटज निकलाने की खान कथित रूप से संग्राम सिंह नाम का व्‍यक्ति संचालित कर रहा था।

Videos similaires