All the organs do their work to keep the body healthy. In such a situation, the liver helps in digesting food and making bile. Along with this, it helps the body fight infection, control diabetes and blood pressure, remove toxins present in the body, reduce obesity and make proteins. But consuming excessive amounts of junk, oily and fat-rich things, there is a risk of fatty liver problem. Let us tell you the symptoms, causes and home remedies of fatty liver today.
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी अंग अपना-अपना कार्य करते हैं। ऐसे में लीवर भोजन पचाने से लेकर पित्त बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही यह शरीर को संक्रमण से लड़ने, डायबिटीज व ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने, शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकालने, मोटापा घटाने और प्रोटीन बनाने में मदद करता है। मगर अधिक मात्रा में जंक, ऑयली व फैट से भरपूर चीजों का सेवन करने से फैटी लीवर की समस्या होने का खतरा रहता है। चलिए आज हम आपको फैटी लीवर के लक्षण, कारण व बचने के घरेलू उपाय बताते हैं...
#LiverProblem #FattyLiver